Stock Market में भारी गिरावट से अंबानी-अडानी सहित इन अरबपतियों को लगा झटका, संपत्ति घटी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 11:10 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में मंदी के डर से सोमवार को शेयर बाजार के लिए Black Monday रहा। बाजार में आई भारी भारी गिरावट के कारण देश के टॉप अरबपतियों की संपत्ति में 17 अरब डॉलर की कमी आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के कारण BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 178 अरब डॉलर घट गया। 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति 4 अरब डॉलर घटकर 108.8 अरब डॉलर रह गई जबकि अडानी समूह (Adani Group) के गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति 6.3 अरब डॉलर घटकर 103.6 अरब डॉलर रह गई। शापूरजी मिस्त्री, शिव नाडर, सावित्री जिंदल और कुमार मंगलम बिडला के नेटवर्थ में थी 1-1 अरब डॉलर की कमी आई।

PunjabKesari

BSE पर 3,414 शेयरों में गिरावट आई

बीएसई पर कुल 3,414 शेयरों में गिरावट आई जबकि 664 शेयरों में तेजी आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच सेंसेक्स की चाल तय करने वाले 30 प्रमुख शेयरों में से केवल 2 शेयर HUL और नेस्ले इंडिया बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे। HUL 0.83 फीसदी और नेस्ले इंडिया 0.61 प्रतिशत चढ़ा।

PunjabKesari

देश के टॉप 10 अरबपतियों में किसको कितना हुआ घाटा

उद्योगपति नेटवर्थ गिरावट (% में)
मुकेश अंबानी 108.8 3.5
गौतम अडानी 103.6 5.7
शापूरजी मिस्त्री एवं परिवार 39.5 3.3
शिव नादर 36.4 2.6
सावित्री जिंदल 32.6 4.7
दिलीप सांघवी 28.1 1.0
अजीम प्रेमजी 27.6 2.5
सुनील मित्तल और परिवार 23.2 2.1
राधाकृष्ण दमाणी 22.8 2.0
कुमार मंगलम बिड़ला 21.2 4.0

आंकड़े अरब डॉलर में, स्रोत :ब्लूमबर्ग की सोमवार की रिपोर्ट

दुनिया के अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट

अगर बात दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ की बात करें तो एलन मस्क (Elon Musk) को 6.29 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 6.66 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 1.17 बिलियन डॉलर, मार्क जुकरबर्ग 4.36 अरब डॉलर, बिल गेट्स 3.57 अरब डॉलर, लैरी पेज 6.29 अरब डॉलर, लैरी एलिसन 5.43 अरब डॉलर स्टीव बॉल्मर 4.33 अरब डॉलर, सर्जी ब्रिन 5.89 अरब डॉलर, वॉरेन बफे 4.50 बिलियन डॉलर, माइकल डेल 2.39 अरब डॉलर, जेंसन हुआंग की नेटवर्थ से 5.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News