महंगाई के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 02:30 PM (IST)

मुंबईः देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने तथा जून में मानसूनी बारिश सामान्य रहने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बीते सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 1.41 प्रतिशत यानी 439.02 अंक की छलांग लगाकर 31,360.63 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान इसने बंद स्तर का अब तक का नया रिकॉर्ड भी बनाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.52 प्रतिशत यानी 144.90 अंक की साप्ताहिक बढ़त में 9,665.80 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों ने तो बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया। बी.एस.ई. का मिडकैप सप्ताह के दौरान 2.03 प्रतिशत और स्मॉलकैप 2.72 प्रतिशत की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
PunjabKesari
आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों तथा कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगी। बुधवार को मई के औद्योगिक उत्पादन और जून की खुदरा महँगाई के सरकारी आँकड़े जारी होने हैं। शुक्रवार सुबह थोक महँगाई के आंकड़े आएगे। इसके अलावा गुरुवार को देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टी.सी.एस, शुक्रवार को इंफोसिस और शनिवार को कोटक महिंद्रा बैंक के पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी होंगे। इसके अलावा मंगलवार को इंडसइंड बैंक और साउथ इंडियन बैंक के परिणाम भी आने हैं। बाजार पर इन सबका असर दिखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News