1 फरवरी से लागू होंगे DTH के नए नियम, TRAI ने मदद के लिए जारी की वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 03:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आप अपने टीवी पर कौन-सा चैनल देखना चाहते हैं, अब यह आपके हाथ में होगा और आपको सिर्फ उन्हीं के लिए ही पैसे देने होंगे। टेलीकॉम रेग्यूलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI का यह नियम 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इस नए नियम के मुताबिक जो चैनल आप देखना चाहोगे बस उसको उन चैनलों के ही पैसे देने होंगे और 130 रुपए कंपनी के चार्ज होंगे। पहले ऐसे नहीं होता था, केबल ऑपरेटर्स आपको कस्टमाइज्ड पैक बेचते थे।

इन नियमों को समझने के लिए TRAI ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन शुरू की है, जिसमें आपको हर जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं आप अपने फेवरेट चैनल की लिस्ट और कीमत जानने के लिए टीवी सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या केबल ऑपरेटर से भी संपर्क कर सकते हैं। केबल ऑपरेटर आपको 130 रुपए में 100 चैनल फ्री देंगे और अगर आप अपना कोई पंसदीदा चैनल देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से चार्ज देने होंगे। जैसे-स्टार प्लस , सोनी, जी ने अपना पैक प्राइस अलग रखा है। अगर आपको सोनी देखना है तो इसके लिए आपको अलग से चार्जिस देने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News