टेलीकॉम पॉलिसी का ड्राफ्ट 1 मई को होगा जारीः सुंदरराजन

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार नई राष्ट्रीय टेलीकॉम पॉलिसी का ड्राफ्ट सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए एक मई को जारी कर सकती है। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने आज यह जानकारी दी।

अमेरिकी उद्योग मंडल एमचैम की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए सुंदरराजन ने कहा, ‘‘नई नीति सुधार केंद्रित होगी। हमें उम्मीद है कि आप इसे एक मई को देख सकेंगे। यह निवेशक अनुकूल होगी और इसमें अनुपालन की लागत कम होगी।’’ सचिव ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय टेलीकॉम पॉलिसी (एनटीपी) 2018 को सार्वजनिक टिप्प्णियों के लिए 15-20 दिन रखा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इससे नवोन्मेषण बढ़ेगा। यह मेक इन इंडिया पर केंद्रित होगी।’’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक टिप्पणियां आने के बाद टेलीकॉम विभाग अंतर मंत्रिस्तरीय विचार विमर्श शुरू करेगा। उसके बाद नीति को मंत्रिमंडल के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News