पवन गोयनका बने फिसिटा पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्लीः वाहन बनाने वाली कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के कार्यकारी निदेशक डॉ पवन गोयनका को इस वर्ष का फिसिटा मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है। वह इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय हैं। डॉ गोयनका को दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित 36वें फिसिटा वर्ल्ड ऑटोमोटिव कांग्रेस में यह सम्मान कल दिया गया। 

फिसिटा विश्व भर की वाहन निर्माता कंपनियों के राष्ट्रीय संगठनों का संयुक्त संगठन है। इस मौके पर डॉ गोयनका ने कहा, 'यह सम्मान मेरे उस समर्पण की पहचान है जो मैंने भारत में वाहन उद्योग को दिया है। मैं विशेष तौर पर महिन्द्रा का आभारी हूं जिसने मुझे अपने सपने सच करने के लिए इतना बड़ा मंच दिया। यह अवार्ड महिन्द्रा के शोध एवं विकास तथा उत्पाद एवं सेवाओं का सम्मान है।' इस पुरस्कार को पाने वालों में गियोवन्नी एग्नेली, कार्लोस घोसन, हैंस लिस्ट, फ्रेंकोइस मिशेलिन और शोयचिरो टोयोडा शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News