डॉ. लाल पैथलैब्स ने तय किया मूल्य दायरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 10:15 AM (IST)

मुंबईः डायग्नॉस्टिक शृंखला चलाने वाली कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स का 630 करोड़ रुपए का आई.पी.ओ. 8 दिसंबर को आएगा। दिल्ली की इस कंपनी ने अपने आई.पी.ओ. का मूल्य दायरा भी आज तय कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस निर्गम का मूल्य दायरा 540 रुपए से 550 रुपए प्रति शेयर होगा। आई.पी.ओ. के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। निर्गम के जरिए कंपनी अपने प्रवर्तकों और मौजूदा हिस्सेदारों के 1.16 करोड़ शेयरों का बिक्री के लिए पेश करेगी, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का करीब 14.04 फीसदी है। इसके हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन करीब 4,500 करोड़ रुपए होता है। 

इस निर्गम के तहत कंपनी खुदरा निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपए की छूट भी देगी। कंपनी ने अपने आई.पी.ओ. के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्कीट्स को निवेश बैंकर नियुक्त किया है। इस बीच, न्यू डेल्ही सेंटर फॉर साइट ने भी आई.पी.ओ. लाने के मकसद से बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। इस आई.पी.ओ. में 115 करोड़ रुपए के नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 25.47 लाख इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News