US मार्कीट में तेजी, डाओ 200 अंक उछल कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 09:11 AM (IST)

न्यूयार्कः फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों से ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त रैली देखने को मिली है। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं इंट्राडे में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी 3-4 फीसदी तक चढ़े हैं। फ्रांस में चुनाव के पहले चरण के नतीजों का असर ग्लोबल बाजार पर देखने को मिला है। वहां इमैनुअल मैक्रॉन, मार्लिन ले पेन रेस में आगे हैं। उधर टैक्स रिफॉर्म की उम्मीद में बाजार के सेंटिमेंट सुधरे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कल टैक्स रिफॉर्म का एलान कर सकते हैं। इस बीच सोना गिरकर 1279 पर पहुंच गया है। जबकि सप्लाई बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल फिसल गया है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 216.13 अंक यानी 1.05 फीसदी बढ़कर 20763.89 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 25.46 अंक यानि 1.08 फीसदी चढ़कर 2374.15 पर और नैस्डेक 73.30 अंक यानी 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ 5983.82 पर बंद हुआ।c


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News