US market में तेजी, डाओ 172 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 08:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 40 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। मगर चीन, कोरिया, हांगकॉन के बाजार आज भी बंद है। उधर अमेरिकी संसद में ट्रंप के संबोधन से पहले यूएस मार्केट कल बढ़त पर बंद हुए हैं।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 172.15 अंक यानि 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ 25411.52 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 54.55 अंक यानि 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 7402.08 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 12.83 अंक यानि 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 2737.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो ट्रंप के भाषण से पहले यहां मजबूती देखने को मिली है। ट्रंप का सालाना स्टेट ऑफ दि यूनियन संबोधन होने वाला है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। कल के कारोबार में डाओ 172 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। अच्छे नतीजों से भी कल बाजार में खरीदारी दिखी। डिज्नी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इस बीच कच्चे तेल में नरमी देखने को मिल रही है ब्रेंट 62 डॉलर प्रति बैरल के पास नजर आ रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News