अमेरीकी बाजार में शानदार तेजी, डाओ 617 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेत शानदार दिख रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ 617 अंक चढ़कर बंद हुआ। एजीएक्स निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा का जोरदार उछाल नजर आ रहा है। फेड चेयरमैन के पॉलिसी में नरमी के संकेत देने से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए हैं।  उधर कच्चे तेल में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है। क्रूड के उत्पादन कटौती पर 6 दिसंबर को ओपेक देशों की बैठक होनी है।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 3 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। फेड चेयरमैन के बयान से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए। जेरोम पॉवेल ने कहा कि ब्याज दरें न्यूट्रल के करीब हैं। जेरोम पॉवेल ने पॉलिसी में नरमी के संकेत दिए है। जिसके बाद डाओ 617 अंक चढ़ा जो 26 मार्च के बाद सबसे बड़ी तेजी है। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक में भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

एशिया मजबूत, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक ऊपर
एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 190 अंक से ज्यादा यानि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 22368 के स्तर पर कारोबार कर रहा है हैंग सेंग 39 अंक की तेजी के साथ 26720 के स्तर पर कारोबार कर रहा है  वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक यानि 0.92 फीसदी की उछाल के साथ 10815 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News