वाहनों की घरेलू बिक्री 1.79 प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः इस साल त्यौहारों के महीने अक्तूबर में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले के इसी माह की तुलना में मामूली घटकर 2,79,837 वाहन रही। एक साल पहले अक्तूबर माह में 2,80,677 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। वाहन निर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम)’ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने कारों की बिक्री 5.32 प्रतिशत घटकर 1,84,666 कारों की रही। एक साल पहले इसी महीने में 1,95,036 कारें बेचीं गई थी।

अक्तूबर में मोटरसाइकिल बिक्री भी 3.50 प्रतिशत घटकर 11,04,498 इकाई रह गई। एक साल पहले अक्तूबर में 11,44,512 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 2.76 प्रतिशत घटकर 17,50,966 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में 18,00,668 दुपहिया वाहन बेचे गए थे।

आलोच्य अवधि में हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6.44 प्रतिशत बढ़कर 69,793 इकाई हो गई।  कुल मिलाकर अक्तूबर माह में दुपहिया, तिपहिया, कार, यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन सहित सभी तरह के वाहनों की कुल बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रही। एक साल पहले अक्तूबर में कुल मिलाकर 22,01,489 वाहन बेचे गए है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News