डिश टीवी को चौथी तिमाही में 1,456.25 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः एस्सल समूह की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) इकाई डिश टीवी को बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 1,456.25 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में कंपनी को 1,361.30 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। 

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 37.86 प्रतिशत घटकर 869.06 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,398.75 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने कहा है कि प्रसारण क्षेत्र में नई शुल्क व्यवस्था लागू होने की वजह से चौथी तिमाही के नतीजों की तुलना इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के नतीजों से नहीं की जा सकती। एस्सल समूह की कंपनी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस पर काबू के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान तिमाही में उसके नवीकरण और रिचार्ज में इजाफा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News