कंपनियों के निदेशकों को सत्यापन के लिए अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देना होगाः सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्लीः कंपनियों के निदेशकों को जल्द सत्यापन के लिए सरकार को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा। बोगस निदेशकों को हटाने के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। एक उल्लेखनीय पहल के तहत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सभी निदेशकों के लिए अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला किया है। इसमें वे निदेशक भी शामिल हैं जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

एक आधिकारिक सूचना के अनुसार सभी निदेशकों के लिए एक विशेष नया इलेक्ट्रॉनिक फार्म निकाला जाएगा, जिसके जरिए पूरा ब्योरा मंत्रालय को देना होगा। इस ई फार्म डीआईआर-3 केवाई को जल्द अधिसूचित और जारी किया जाएगा।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News