ट्रेड वॉर: चीन के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर सूचकांकों में अलग रुख

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 03:15 PM (IST)

बीजिंगः अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन के विनिर्माण क्षेत्र की मांग में सुस्ती को लेकर अलग-अलग रुख नजर आ रहा है। एक सर्वेक्षण में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि और दूसरे में गिरावट दर्शायी गई है। बिजनेस पत्रिका काइशीन की ओर से जारी मासिक पर्चेजिंग मैनेजरर्स सूचकांक जुलाई में 49.9 से बढ़कर अगस्त में 50.4 हो गई। सूचकांक का 50 से अधिक रहना आर्थिक गतिविधि में वृद्धि को दर्शाता है।

पत्रिका ने कहा कि सूचकांक विनिर्माण क्षेत्र में "नए सुधार" को दर्शाता है लेकिन इस साल काम के नए ठेके गिरकर सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। इसके विपरीत एक उद्योग मंडल चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग की ओर से शनिवार को जारी सर्वेक्षण के मुताबिक , विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों का सूचकांक जुलाई में 49.7 से घटकर अगस्त में 49.45 पर आ गया। इसमें कहा गया है कि बाजार मांग में अपेक्षाकृत कमी है। अमेरिका के शुल्क बढ़ाने से चीन के निर्यातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई में चीन के निर्यातकों का अमेरिका को निर्यात 6.5 प्रतिशत गिर गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News