आज फिर सस्ता हुआ डीजल, जानें अपने शहर में तेल की कीमत

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन रविवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 22-25 पैसे प्रति लीटर तक घटाए जबकि पेट्रोल की कीमत स्थिर रही। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम कम हुए थे। पिछले चार दिनों में डीजल करीब एक रुपए सस्ता हो चुका है। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 71.58 रुपये प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 25 पैसे कम होकर 78.02 रुपए प्रति लीटर रह गया। 

कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिए रहा जबकि डीजल 23 पैसे घटकर 75.09 रुपए प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही जबकि डीजल 22 पैसे घटकर 76.99 रुपए प्रति लीटर रह गया शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News