इंडिगो को DGCA की चेतावनी, 19 नवंबर तक बदले इंजन नहीं तो उड़ान पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः विमान नियामक डीजीसीए ने विमानन कंपनी इंडिगो को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो 19 नवंबर तक 97 ‘ए320नियो’ विमानों में से 23 पीडब्ल्यू इंजन वाले ‘ए320नियो’ विमानों को बदले, नहीं तो उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसा नहीं करने पर कंपनी के सभी ऐसे विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी।
PunjabKesari
इसके अलावा डीजीसीए ने कंपनी से कहा है कि सभी ए320नियो विमानों में अगले साल 31 जनवरी तक हर हाल में संशोधित पीडब्ल्यू इंजन लगे होने चाहिए। एक हफ्ते में चौथी बार पीडब्ल्यू इंजन में बीच हवा में खराबी आने के बाद यह कदम उठाया है।
PunjabKesari
हवा में बंद हुआ था इंजन
बता दें कि बुधवार को इंडिगो के ए320 नियो इंजन में फिर से खराबी देखने को मिली। एक हफ्ते में चौथा ऐसा मामला है, जब कंपनी के विमानों के इंजन ने हवा में जाकर के काम करना बंद कर दिया। बुधवार शाम को कंपनी का एक विमान कोलकाता से पुणे जा रहा था। नौ हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान के प्रैट एंड व्हिटनी के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद पायलट ने विमान को वापस कोलकाता हवाई अड्डे के रनवे पर उतार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News