चीन में घटी आईफोन की मांग, हुवावे के स्मार्टफोन की डिमांड में 23% इजाफा

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 06:20 PM (IST)

बीजिंगः चीन में आईफोन का शिपमेंट 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी घट गयाा। रिसर्च फर्म आईडीसी ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ने, आईफोन महंगा होने और इसके रिप्लेसमेंट में ज्यादा वक्त लगने की वजह से एप्पल को नुकसान हुआ।

श्याओमी की मांग सबसे ज्यादा घटी
चीन में आईफोन की मांग घटने की वजह से प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स रिटेलर्स ने पिछले कुछ महीनों में लेटेस्ट मॉडल के रेट 20% तक घटाए थे। इससे आईफोन एक्सआर 13,500 रुपए तक सस्ता हुआ था। ऐसा शायद पहली बार हुआ है क्योंकि एप्पल के नए प्रोडक्ट्स को लेकर ग्राहकों में ज्यादातर उत्साह देखा जाता था।

PunjabKesari

चीन की हुवावे जैसी कंपनियों से भी एप्पल को कड़ी टक्कर मिल रही है। दिसंबर तिमाही में हुवावे के स्मार्टफोन की डिमांड में 23.3% का इजाफा हुआ। ओप्पो की मांग 1.5% और वीवो की 3.1% बढ़ी। श्याओमी के शिपमेंट में सबसे ज्यादा 34.9% गिरावट आई।

PunjabKesari

दिसंबर तिमाही: चीन में स्मार्टफोन कंपनियों का शेयर

कंपनी मार्केट शेयर
हुवावे 29%
ओप्पो 19.6%
वीवो 18.8%
एप्पल 11.5%
श्याओमी 10%
अन्य 11.1%

2018 की दिसंबर तिमाही में चीन का स्मार्टफोन मार्केट 9.7% घट गया। आईडीसी का कहना है कि इस साल भी चीन के स्मार्टफोन मार्केट को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। वहां 5जी फोन की हिस्सेदारी काफी कम है। इसे मेनस्ट्रीम में आने काफी वक्त लगेगा।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News