बीमा क्षेत्र में FDI कैप को 74% तक बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग मंडल फिक्की ने कहा कि सरकार को इंश्योरेंस सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट कैप और मल्टी-ब्रैंड रिटेल ट्रेडिंग के लिए विदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने की जरूरत है।

फिक्की ने सरकार को दिए अपने पूर्व सुझाव में कहा, 'खाद्य खुदरा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई के अनुरूप, भारत में पूरी तरह से निर्मित किए जा सकने वाले उत्पादों में बहु-ब्रांड खुदरा के लिए एक समान नीति पर विचार किया जा सकता है।' इसमें कहा गया है कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई कैप को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी किया जा सकता है।

इस क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने के लिए भारतीय प्रबंधन और नियंत्रण पर एक बार फिर गौर करने की जरूरत है। पुनर्बीमा क्षेत्र एफडीआई को भारतीय प्रबंधन और नियंत्रण के साथ 49 फीसदी तक सीमित रखा जा सकता है।

निकाय ने यह भी कहा कि अधिक एफडीआई के लिए देश में आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में निवेशकों के विश्वास में सुधार करने की आवश्यकता है। इसके अलावा फिक्की ने कहा कि कई देशों के साथ भारत की नई द्विपक्षीय निवेश संधियों (बीआईटी) को अभी भी पुनर्जीवित किया जाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News