दिल्ली-तेल अवीव उड़ान के लिए एयर इंडिया को 7.5 लाख यूरो देगा इजरायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 05:23 AM (IST)

यरूशलम: एयर इंडिया को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए इजरायल से एकमुश्त 7,50,000 यूरो का अनुदान मिलेगा। यह उड़ान अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। इजरायल की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

इजरायल के पर्यटन मंत्रालय की प्रवक्ता लीडिया वीट्जमैन ने कहा, ‘‘पर्यटन मंत्रालय एयर इंडिया को उनके आग्रह के अनुरूप अनुदान देगा। इसकी शर्तों के तहत प्रत्येक साप्ताहिक उड़ान के लिए 2,50,000 यूरो का अनुदान दिया जाएगा। एक सप्ताह में 3 उड़ानों के लिए 7,50,000 यूरो अनुदान दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि तेल अवीव के लिए सीधी उड़ान शुरू करने पर यह एकमुश्त अनुदान दिया जाता है। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया की इजरायल के लिए सीधी उड़ान 20 मार्च से शुरू हो सकती है। सप्ताह में इसकी 3 उड़ानों का परिचालन मंगलवार, वीरवार और रविवार को होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News