एशिया-प्रशांत में दिल्ली-एनसीआर कार्यालय स्थल किराये पर लेने के लिए छठा सबसे महंगा बाजार

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर एशिया प्रशांत के प्रमुख कार्यालय बाजारों में छठा सबसे महंगा बाजार है। जुलाई-सितंबर तिमाही में यहां कार्यालय स्थल किराये पर लेने की सालाना लागत 78.4 डॉलर प्रति वर्ग फुट रही। रियल एस्टेट सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक के अनुसार, स्थान लागत में किराया, स्थानीय कर और अन्य शुल्क शामिल होते हैं। नाइट फ्रैंक ने चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए एशिया-प्रशांत का प्रमुख कार्यालय किराया सूचकांक जारी कर दिया है। 

हांगकांग एसएआर एपीएसी के सबसे महंगे कार्यालय बाजार की सूची में सितंबर तिमाही में भी सबसे ऊपर बना हुआ है। इसकी स्थान लागत 164.7 डॉलर प्रति वर्गफुट है। मुंबई 70.5 डॉलर प्रति वर्गफुट के साथ इस सूची में नौवें स्थान पर है। एक अन्य भारतीय शहर बेंगलुरु 36.1 डॉलर वर्गफुट की दर से 23 शहरों की इस सूची में 19वें स्थान पर है। सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद सिडनी, तोक्यो और सियोल हैं। बीजिंग सातवें स्थान पर है, हो ची मिन्ह सिटी आठवें और शंघाई 10वें स्थान पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News