दिल्ली सर्राफाः सोने में मामूली तेजी, चांदी 255 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 69 रुपए की मामूली तेजी के साथ 46,906 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,837 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी का भाव भी इस दौरान 255 रुपए की तेजी के साथ 67,890 रुपए प्रति किलो हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67,635 रुपए पर बंद हुआ था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली घटकर 1,778 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में मंगलवार को सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली।'' उन्होंने कहा कि व्यापारियों और निवेशकों को अमेरिकी एमओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक का इंतजार है जिससे बहुमूल्य धातुओं में मिला जुला कारोबार देखने को मिल सकता है।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News