सोने में गिरावट, क्रूड में मामूली बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर में दबाव के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1230 डॉलर के नीचे आ गया है। करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ सोना कारोबार कर रहा है। कल इसका दाम पिछले 2.5 हफ्ते की ऊंचाई पर चला गया था। वहीं चांदी में भी करीब 0.75 फीसदी की गिरावट आई है।

हालांकि कल की गिरावट के बाद कच्चा तेल संभलने की कोशिश कर रहा है। नायमैक्स पर क्रूड हल्की बढ़त के साथ 48 डॉलर के थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट 0.5 फीसदी की रिकवरी के बावजूद 52 डॉलर के नीचे है। वहीं चिली की खानों में मजदूरों की हड़ताल खत्म होने की उम्मीद से कॉपर में गिरावट बढ़ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम करीब 1 फीसदी गिरकर 5840 डॉलर के स्तर पर आ गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में आज बेहद सपाट कारोबार हो रहा है। 1 डॉलर की कीमत 65.40 रुपए के ऊपर है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 3220 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 200 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 28,440 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,745 रुपए पर कारोबार कर रही है।

मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 380.7 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.3 फीसदी गिरकर 124.5 रुपए पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 663.4 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी लुढ़ककर 147.2 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 185 रुपए पर आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News