घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 10:28 AM (IST)

मुंबईः एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.76 अंक गिरकर 72,069.18 अंक पर आ गया। निफ्टी 42.9 अंक गिरकर 21,699 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे। 

सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में हैं। नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को एशियाई, अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News