क्रूड में गिरावट, सोने में तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 09:14 AM (IST)

नई दिल्लीः सऊदी अरब के साथ 3 और देशों ने कतर से दूरी बना ली है जिसके चलते कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिली और ब्रेंट 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया जबकि यू.एस. में कमजोर रोजगार आंकड़ों से सोने में तेजी देखने को मिली है और ये 1296 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है।

PunjabKesari
सोना एम.सी.एक्स.
खरीदें- 29100 रुपए
स्टॉपलॉस- 29000 रुपए
लक्ष्य- 29400 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स.
बेचें- 3080 रुपए
स्टॉपलॉस- 3130 रुपए
लक्ष्य- 2910 रुपए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News