NPCI ने कहा: डैबिट कार्ड धोखाधड़ी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 03:17 PM (IST)

मुंबई: बैंकों के डैबिट कार्ड की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आने के बाद नैशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) ने आज कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठा लिए गए हैं। डैबिट कार्ड के करीब 32 लाख ग्राहकों पर इस सेंधमारी का असर पड़ा है। सुरक्षा में यह सेंध हिताची पेमेंट सर्विसिज की प्रणाली में मालवेयर के जरिए हुई है। यह यस बैंक के एटीएम नेटवर्क को चलती है। एन.पी.सी.आई. का कहना है कि हाल के महीनों के दौरान जिन ग्राहकों ने संदिग्ध ए.टी.एम. नैटवर्क पर लेनदेन किया है उसी लेनदेन के आधार पर 32 लाख कार्ड में धोखाधड़ी का यह आंकड़ा सामने आया है।   

रिजर्व बैंक प्रवर्तित एन.पी.सी.आई. ने आज एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि इन सभी कार्डों में धोखाधड़ी हुई है।’’ इसमें कहा गया है कि केवल 641 ग्राहकों ने ही उनके साथ धोखाधड़ी की शिकायत की है। वक्तव्य में कहा गया है कि यदि किसी ग्राहक को उसके बैंक से कोई संदेश नहीं मिला है तो ग्राहक को यह आश्वासन दिया जा सकता है कि उसका डैबिट कार्ड जोखिम में नहीं है। एन.पी.सी.आई. देश में सभी तरह की खुदरा भुगतान प्रणाली का एक व्यापक संगठन है। 

बैंकिंग से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News