डी.बी.टी. से सरकार ने बचाए 50,000 करोड़ रुपए : शाह

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम के जरिए सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रपये की बचत की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 32 करोड़ रुपए जरूरतमंद लोगों को कोष का सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरण किया गया। शाह ने कहा कि आधार से संबद्ध डी.बी.टी. योजना से खामियों को दूर करने में मदद मिली। बिचौलियों को समाप्त किया जा सका और छद्म लाभार्थियों को हटाया जा सका। उन्होंने ने कहा कि 32 करोड़ लोगों को सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी दी गई। इससे सरकार को पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपए की बचत हुई। 

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 20 प्रतिशत का जोरदार इजाफा हुआ है। यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय वृद्धि है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भाजपा की अगुवाई वाली सरकार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं और महंगाई काफी हद तक काबू में है। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर शाह ने कहा कि सबसे अधिक यूरिया उत्पादन, सबसे ज्यादा गैस कनेक्शनों का वितरण, रिकॉर्ड कोयला एवं बिजली उत्पादन, सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों का निर्माण, वाहन विनिर्माण और सबसे अधिक साफ्टवेयर निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे उंचा स्तर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News