कच्चा तेल फिसला, सोने में हल्की बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की बढ़त नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.25 फीसदी तक बढ़कर 1258 डॉलर पर पहुंच गया है। साथ ही कॉमैक्स पर चांदी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 17 डॉलर पर पहुंच गई है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में नरमी का माहौल है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.2 फीसदी फिसलकर 48.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का दाम 51.5 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (मई वायदा)
बेचेंः 3180 रुपए
स्टॉपलॉसः 3230 रुपए
लक्ष्यः 3100 रुपए

सोना एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
खरीदेंः 28500 रुपए
स्टॉपलॉसः 28350 रुपए
लक्ष्यः 28700 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News