साल के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल, चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमत

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 01:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रूड ऑयल के दाम ग‍िरकर साल के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में क्रूड के दाम 76 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब चल रहे हैं। मार्च 2022 में 129 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक जाने वाले क्रूड की यह इस साल में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है। रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला क‍िए जाने के बाद बाजार में अन‍िश्‍च‍ितता का माहौल बना था, ज‍िससे क्रूड में तेजी देखी गई थी लेक‍िन इसके बाद क्रूड में ग‍िरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में क‍िसी तरह की नरमी देखने को नहीं म‍िल रही है।

76 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंचा क्रूड

प‍िछले साढ़े छह महीने से भी ज्‍यादा समय से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं। हालांक‍ि आने वाले समय में इसमें ग‍िरावट की उम्‍मीद की जा रही है। इससे पहले 1 द‍िसंबर 2021 को क्रूड के दाम 68.86 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर चल रहे थे। ताजा रेट की बात करें तो सोमवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 71.54 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 76.45 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। आपको बता दें 22 मई 2022 को केंद्र सरकार की तरफ से तेल पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाई गई थी। उसके बाद तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं आया।

पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा सबसे सस्‍ता पेट्रोल

एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती से उस समय पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी ग‍िरावट आई थी। इस बदलाव के बाद पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 5 रुपए प्रत‍ि लीटर सस्‍ता हुआ था। कुछ राज्‍यों ने भी उस समय वैट घटाकर लोगों को राहत दी थी। फ‍िलहाल देश में सबसे सस्‍ता पेट्रोल पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर की दर से ब‍िक रहा है।

शहर और तेल की कीमत

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर
  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News