चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची कच्चे तेल की कीमतें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः ईरान पर अमरूकी प्रतिबंध के अगले माह से लागू होने के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई। ईरान पर अगले माह चार नवंबर से अमेरिका का प्रतिबंध लागू हो जायेगा। ईरान पर प्रतिबंध के कारण तेल बाजार में आपूर्ति संकट की चिंता बढ़ रही है। इन चिंताओं के बीच लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा आज कारोबार के दौरान 0.4 प्रतिशत की तेजी में 85.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। 
PunjabKesari
क्यो आया कीमतो में उछाल 
अमरीका का कच्चा तेल वायदा भी 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुँच गया, जो नवंबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है।  पूरी दुनिया में प्रतिदिन करीब 10 करोड़ बैरल कच्चे तेल की खपत होती है। ईरान ने इस साल इसके तीन फीसदी हिस्से की आपूर्ति की। लेकिन, प्रतिबंध की तारीख नजदीक आने से पहले ही अन्य देशों ने ईरान से खरीद कम करनी शुरू कर दी जिससे इसका निर्यात तीन साल के निचले स्तर 16 लाख बैरल प्रतिदिन पर आ गया।
PunjabKesari
अमरीका ने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और रूस से आग्रह किया था कि वे इस संकट को देखते हुए अपने उत्पादन में बढ़ोतरी करें। हालांकि अमेरिका ने आपूर्ति बढ़ाने के लिये खुद अपने रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व के इस्तेमाल से इनकार कर दिया। रूस ने इस बीच सितंबर में अपने उत्पादन में तेजी लायी और यह करीब 1.14 करोड़ बैरल प्रतिदिन पर पहुँच गया। इससे पहले अगस्त में रूस का तेल उत्पादन 1.12 करोड़ बैरल प्रतिदिन रहा था।
PunjabKesari
कारोबारियों की नजर लगातार बाजार पर बनी हुई है कि कैसे ओपेक देश और अमेरिका आपूर्ति संकट से निपटेंगे। विश्लेषकों के मुताबिक, यदि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो वैश्विक आर्थिक विकास दर प्रभावित होगी।   अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के लिए ओपेक और रूस की निंदा की थी और कहा था कि ओपेक और उसके सदस्य देश पूरी दुनिया को लूट रहे हैं, जो अमेरिका को पसंद नहीं है। हालांकि फिर गत शनिवार को इसी सिलसिले में  ट्रंप ने सऊदी अरब के शाह सलमान से बात की कि कैसे ईरान पर प्रतिबंध के कारण आने वाले आपूर्ति संकट से निपटा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News