कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस का उत्पादन लक्ष्य से कम रहा

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन जून में लक्ष्य से कम रहा। पिछले साल जून के मुकाबले भी इस साल कच्चे तेल का उत्पादन घटा है जबकि प्राकृतिक गैस का बढ़ा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि जून में उत्पादन कम होने के कई कारण रहे। इनमें अरब सागर में आया ताउते तूफान, ऑयल इंडिया के असम स्थित बागजन संयंत्र में विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बंद और कुछ तेल कुओं में उत्पादन कम या बिल्कुल नहीं होना शामिल हैं। 

मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में कच्चे तेल का कुल उत्पादन 248.17 करोड़ टन रहा जबकि लक्ष्य 253.91 करोड़ टन का रखा गया था। इस प्रकार यह लक्ष्य से 2.24 प्रतिशत कम रहा। जून 2020 के 252.70 करोड़ टन के उत्पादन की तुलना में भी यह 1.79 प्रतिशत कम है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कच्चा तेल उत्पादन में 3.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह एक साल पहले के 767.53 करोड़ टन से घटकर 741.29 करोड़ टन पर आ गया। 

प्राकृतिक गैस के लिए जून में 293.15 करोड़ मानक घन मीटर का लक्ष्य रखा गया था जबकि उत्पादन मात्र 277.74 करोड़ मानक घन मीटर रहा। इस प्रकार यह आंकड़ा लक्ष्य से 5.26 प्रतिशत कम रहा। यह जून 2020 के 232.38 करोड़ मानक घन मीटर की तुलना में 19.52 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 20.39 फीसदी बढ़कर 816.86 करोड़ मानक घन मीटर हो गया। प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल दोनों ही मामलों में ओएनजीसी के उत्पादन में कमी आई है जबकि ऑयल इंडिया का उत्पादन बढ़ा है। निजी कंपनियों को दिए गए तेल क्षेत्रों में कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट रही जबकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News