नए ई-कॉमर्स नियम, कैट ने की अमेरिकी फोरम के बयान की आलोचना

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स नियमों में किये गये हालिया बदलावों पर अमेरिका-भारत रणनीति भागीदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के बयान की शनिवार को कड़ी आलोचना की। अमेरिकी फोरम ने ई-कामर्स के नए नियमों को पीछे ढकेलने वाला कदम बताया है।

कैट ने अपने बयान में आरोप लगाया कि वॉलमार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां यूएसआईएसपीएफ जैसे संगठनों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं ताकि भारत सरकार पर दबाव बनाया जा सके और अपने फायदे के लिये नियमों में बदलाव करवाया जा सके।

कैट ने चेतावनी दी है कि इन लॉबियों (संगठनों) के अनुचित दबाव में यदि नियमों में किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है तो व्यापारियों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।Þ यूएसआईएसपीएफ ने ई-कॉमर्स क्षेत्र के नये नियमों को ई-कॉमर्स क्षेत्र को पीछे ढकेलने वाला बताते हुए कहा कि इन कदमों से विदेशी निवेश प्रभावित होगा और ग्राहकों को नुकसान पहुंचेगा। फोरम ने कहा है कि इससे भारत में ऑनलाइन खुदा बिक्री कारोबार की वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News