क्रेडाई, नारेडको ने कहा: आवास ऋण पर ब्याज दरों में कटौती करें बैंक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कम्पनियों का संगठन क्रेडाई तथा नारेडको ने आज मांग की कि रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए कि बैंक पूर्व में नीतिगत दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को दें। इससे आवास मांग में तेजी आएगी।  

 

रिजर्व बैंक ने आज नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन संकेत दिया कि बेहतर मानसून से अगर मुद्रास्फीति काबू में रहती है तो नीतिगत दरों में कटौती की जाएगी। नारेडको के चेयरमैन राजीव तलवार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद करते हैं क्योंकि इससे आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।’’

 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर अपनी प्रतिक्रिया में क्रेडाई के अध्यक्ष गीतांबर आनंद ने कहा, ‘‘यह उम्मीद के अनुरूप है। अब बैंकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वह आवास कर्ज पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती करे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News