एविएशन इंडस्ट्री पर कोरोना की मार! स्पाइसजेट को हुआ 600 करोड़ रुपये का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हवाई यात्राओं पर रोक के चलते 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 600.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसने 262.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय 2020-21 की पहली तिमाही में 521 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 3,002.8 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसका परिचालन व्यय 1,311.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,886.7 करोड़ रुपये रहा था।

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘पहली तिमाही के ज्यादातर हिस्से में उड़ानों का संचालन निलंबित था और शुरू में उड़ानों को आंशिक रूप से बहाल किए जाने और कमजोर मांग से महामारी के चलते पैदा हुई समस्याएं फिर उभर गईं।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj

Recommended News

Related News