जनवरी में कोर सैक्टर ग्रोथ रही 6.7 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः जनवरी महीने में देश के 8 प्रमुख कोर सैक्टर (ब) की ग्रोथ 6.7 प्रतिशत के स्तर पर रही है। दिसम्बर में यह आंकड़ा 4.2 प्रतिशत के स्तर पर रहा था। इन 8 इन्फ्रास्ट्रक्चर सैक्टर्स में कोल, क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमैंट और इलैक्ट्रीसिटी शामिल हैं।

जनवरी में महीने-दर-महीने आधार पर कोल सैक्टर आऊटपुट -0.1 से बढ़कर 3 प्रतिशत रही है। मासिक आधार पर क्रूड ऑयल आऊटपुट जनवरी महीने में -2.1 से बढ़कर 3.2 प्रतिशत रही है। इसी तरह नैचुरल गैस आऊटपुट 1.2 से घटकर -1 प्रतिशत रही है। फर्टिलाइजर उत्पादन में जनवरी महीने में गिरावट देखने को मिली है। यह 3 से घटकर -1.6 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।

पैट्रोलियम रिफाइनरी और सीमैंट का उत्पादन बढ़ा
पैट्रोलियम रिफाइनरी का उत्पादन जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ा है। यह दिसम्बर 2017 में लगभग फ्लैट ही रहा था। वहीं स्टील और सीमैंट उत्पादन में भी बढ़ौतरी देखने को मिली है। महीने-दर-महीने आधार पर जनवरी में स्टील का उत्पादन 2.5 से बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गया है। वहीं इस अवधि में सीमैंट उत्पादन 18.8 से बढ़कर 20.7 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह इलैक्ट्रिसिटी उत्पादन 4.4 से बढ़कर 8.2 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News