अमरीकी कॉट्रैक्टकर पर 31 लाख डॉलर का जुर्माना, सरकारी काम भारत को किया था आऊटसोर्स

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2016 - 11:42 AM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका के एक कॉन्ट्रैक्टर पर यहां एक सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजना गैर-कानूनी तौर पर भारत के एक सब कान्ट्रैक्टर को सौंपने के संबंध में 31 लाख डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है।  

फोकस्ड टैक्नोलॉजीज इमेजिंग सर्विसेज, इसके एकमात्र स्वामी और पूर्व सह-स्वामी जूली बेनवेयर ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2008-2009 में मुंबई के एक सब-कान्ट्रैक्टर को काम आऊटसोर्स कर कानून का उल्लंघन किया है और एक समझौते के तहत उन्होंने जुर्माना और शुल्क अदा करने पर सहमति जताई।  

संबंधित विभागों ने कहा कि भारतीय कंपनी ने जांच में स्वेच्छा से पूरा सहयोग किया और वह इस बात से वाकिफ नहीं थी कि उसे यह काम गैर-कानूनी तौर पर सौंपा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News