NBFC की स्थिति अगले वित्त वर्ष में सामान्य होने की उम्मीदः रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 12:57 PM (IST)

मुंबईः कई वर्षों तक चुनौतियों का सामना करने वाले गैर-बैंकिंग कर्जदाताओं की स्थिति वित्त वर्ष 2022-23 में जाकर सामान्य बनती हुई नजर आ रही है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया। घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) वित्त वर्ष 2022-23 में पर्याप्त पूंजीगत बफर, टिकाऊ मार्जिन और ठीक-ठाक बही-खाता प्रावधान करती हुई दिखाई देंगी जबकि समुचित प्रणालीगत तरलता से उन्हें कोष जुटाने में भी मदद मिलेगी।

रेटिंग एजेंसी ने एनबीएफसी क्षेत्र के लिए 'तटस्थ' परिदृश्य और 'टिकाऊ' रेटिंग परिदृश्य जताते हुए कहा कि कोई नकारात्मक घटना न होने पर उसकी अपेक्षाएं खरी साबित होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में एनबीएफसी की ऋण वृद्धि दर बढ़कर 14 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2021-22 में यह आठ प्रतिशत ही रह सकता है। वर्ष 2017 में आईएलएंडएफएस की चूक के बाद से ही एनबीएफसी इकाइयों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। महामारी फैलने के बाद से एनबीएफसी की तरलता प्रभावित हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News