कंपनी रिजल्ट्सः जानिए किस कंपनी को हुआ कितना मुनाफा?

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के खंड में बेहतर प्रदर्शन के बल पर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में 27 फीसदी बढ़कर 58,262 इकाई पर पहुंच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 45,906 वाहन बेचे थे। कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक बीएस4 मानक वाले उत्पादों की बढ़ी मांग, आर्थिक गतिविधियों में तेजी और विनिर्माण, कृषि तथा निर्माण क्षेत्र में विकास से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 31,566 इकाई से 26 फीसदी बढ़कर 39,859 इकाई हो गई।

आधारभूत ढांचा विकास जैसे सड़क निर्माण, किफायती आवास और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने से बढ़ी मांग के कारण मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 16 फीसदी बढ़कर 12,715 इकाई हो गई। ग्राहकों के बीच बीएस4 मानक वाले सिग्ना, प्राइमा ट्रकों तथा टिपर की मांग अच्छी रही। टाटा अल्ट्रा ट्रकों के शानदार प्रदर्शन तथा ई कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ी मांग और कृषि क्षेत्र में बढ़ी खपत से हल्के ट्रकों की बिक्री में 36 फीसदी की तेजी रही और इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 5,260 इकाई हो गई। कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 17,426 वाहन बेचे।

PunjabKesari

मारुति सुजुकी की बिक्री 3.4 फीसदी गिरी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की अगस्त में बिक्री 3.4 फीसदी गिरकर 1,58,189 वाहन रही। कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में 1,63,701 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री 2.8 फीसदी गिरकर 1,47,700 वाहन रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1,52,000 इकाई थी। मारुति ने आल्टो और वैगनआर समेत 35,895 छोटी कार बेची। यह पिछले वर्ष की तुलना में 1.3 फीसदी अधिक है। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.6 फीसदी गिरकर 71,364 वाहन रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 74,012 इकाई थी।

PunjabKesari

रॉयल इनफील्ड की बिक्री में 2 फीसदी की तेजी
रॉयल इनफील्ड ब्रांड से मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने अगस्त में कुल 69,377 इकाइयां बेचीं, जो अगस्त 2017 में बिकी 67,977 इकाइयों की तुलना में दो फीसदी अधिक है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 350 सीसी तक की क्षमता वाली 65,712 इकाइयां बेचीं जो अगस्त 2017 में बिकीं 63,637 इकाइयों की तुलना में तीन फीसदी अधिक है। इस अवधि में 350 सीसी से अधिक की क्षमता वाली मोटरसाइकिल की कम मांग के कारण इनकी बिक्री 4,340 इकाई से 16 फीसदी घटकर 3,665 इकाई रह गई।

PunjabKesari

अशोक लेलैंड की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी
प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री अगस्त में 27 फीसदी बढ़कर 17,386 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के समान माह में उसने 13,637 वाहन बेचे थे। कंपनी ने आज बताया कि अगस्त में उसने 4,228 हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे जो गत वर्ष अगस्त में बिके 3,067 वाहनों के मुकाबले 38 फीसदी अधिक है। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 10,570 से 13,158 इकाई पर पहुंच गई।

PunjabKesari

महिंद्रा की अगस्त में बिक्री 14 फीसदी बढ़ी  
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 48,324 वाहन रही। पिछले वर्ष अगस्त में कंपनी ने 42,207 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 45,373 वाहन रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 39,615 इकाई थी। इस दौरान, निर्यात भी 14 फीसदी बढ़कर 2,592 इकाई से 2,951 इकाई हो गया। महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 19,758 वाहन रही, जो कि पिछले वर्ष इसी महीने में 19,406 इकाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News