भारत में निवेश बढ़ाएंगी स्वीडन की कंपनियां

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कारोबारी माहौल आज पहले के मुकाबले काफी अनुकूल है और भारत में काम कर रही स्वीडन की कंपनियों की धारणा यहां कारोबार को लेकर काफी सकारात्मक है। स्वीडन की ज्यादातर कंपनियों ने भारत में अपना निवेश बढ़ाने की मंशा जाहिर की है। स्वीडन-भारत व्यावसायिक वातावरण को लेकर किए गए 9वें सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है। 

भारत में स्वीडिश चैंबर ऑफ कॉमर्स हर साल व्यावसायिक माहौल को लेकर सर्वेक्षण करता है। इसमें भारत स्थित स्वीडन का दूतावास और मुम्बई स्थित स्वीडन का महावाणिज्य दूतावास भी मदद करता है। इस बार के सर्वेक्षण में भारत में काम कर रही 170 स्वीडिश कंपनियों में से 160 ने भाग लिया। ये कंपनियां ज्यादातर कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली एन.सी.आर. में हैं। पिछले 2 साल के दौरान स्वीडिश कंपनियों और निवेशकों के रोजगार में 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News