अमरीकी बाजार में ठंडा कारोबार, डाओ 58 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 08:36 AM (IST)

न्यूयॉर्कः टेक्नोलॉजी शेयरों के गिरने से अमरीका में ठंडा कारोबार देखने को मिला है। टेक शेयरों में गिरावट से नैस्डैक और एसएंडपी 500 इंडेक्स पर दबाव नजर आया है। वहीं टैक्स रिफॉर्म के बाद बैंक और इंडस्ट्रियल शेयरों में तेजी देखने को मिली है। लिहाजा टैक्स सुधार बिल के जोश भरने से डाओ जोंस रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 58.5 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,290 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 72.2 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 6,775.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 2,639.5 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News