साइबर अटैक का शिकार हुआ Coinbase, $400 मिलियन तक का नुकसान! फिरौती भी मांगी
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Coinbase एक गंभीर साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिससे उसे $180 मिलियन से $400 मिलियन तक का संभावित नुकसान हुआ है। कंपनी ने यह जानकारी यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को दी गई एक फाइलिंग में दी।
कैसे हुआ हमला?
11 मई को Coinbase को एक ईमेल मिला जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास कंपनी के इंटरनल डॉक्युमेंट्स और यूजर्स से जुड़ा संवेदनशील डेटा मौजूद है। साथ ही हैकर ने $20 मिलियन की फिरौती की मांग की और कहा कि भुगतान बिटकॉइन में किया जाए, अन्यथा वह डेटा को सार्वजनिक कर देगा।
यूजर्स का डेटा खतरे में
Coinbase ने पुष्टि की है कि इस ब्रीच में कुछ यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी उजागर हुई है, जिनमें नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल, मास्क्ड बैंक डिटेल्स और कुछ मामलों में पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट किया कि पासवर्ड या प्राइवेट की से समझौता नहीं हुआ है।
कंपनी ने नहीं मानी फिरौती की मांग
कॉइनबेस ने फिरौती का भुगतान करने से इनकार करते हुए जांच शुरू की और वादा किया है कि जिन यूजर्स को स्कैमर्स ने गुमराह कर बिटकॉइन ट्रांसफर करवाए हैं, उन्हें कंपनी पूरी तरह से रिफंड करेगी।
शेयर बाजार में भी दिखा असर
इस घटना और SEC की जांच के चलते कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 7% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। Coinbase इस समय यूजर ट्रस्ट और साइबर सुरक्षा को लेकर कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है।