रिश्वत के आरोपों को निपटाने के लिए 2.5 करोड़ अमरीकी डॉलर का भुगतान करेगी कॉग्निजैंट

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 10:42 AM (IST)

वाशिंगटनः प्रमुख अमरीकी आई.टी. कंपनी कॉग्निजैंट यू.एस. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एस.ई.सी.) को रिश्वत के आरोपों को निपटाने के लिए 2.5 करोड़ अमरीकी डॉलर का भुगतान करेगी। न्याय विभाग ने कंपनी के 2 पूर्व शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दायर किए हैं। एस.ई.सी. ने कहा कि 2 पूर्व प्राधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक भारतीय सरकारी अधिकारी को करोड़ों डॉलर की रिश्वत के भुगतान में सुविधा प्रदान करने में भूमिका निभाई। 

एस.ई.सी. ने कहा कि कॉग्निजैंट ने इन आरोपों को निपटाने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी कि उसने विदेशी भ्रष्ट व्यवहार अधिनियम (एफ.सी.पी.ए.) का उल्लंघन किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 2014 में तमिलनाडु के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस निर्माण कंपनी से 20 लाख डॉलर की रिश्वत मांगी जो चेन्नई में कॉग्निजैंट के 27 लाख वर्ग फुट परिसर के निर्माण के लिए जिम्मेदार थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कॉग्निजैंट के अध्यक्ष गार्डन कोबर्न और मुख्य विधिक अधिकारी स्टीवन ई. श्वार्ट्ज ने ठेकेदार को रिश्वत के भुगतान के लिए अधिकृत किया। एस.ई.सी. ने यह भी आरोप लगाया कि कॉग्निजैंट ने इसके साथ ही निर्माण कंपनी को 2 अतिरिक्त रिश्वत देने के लिए अधिकृत किया जो कुल मिलाकर 16 लाख डॉलर होता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News