कोका-कोला ने छोटे पैक के लिए 100% रिसाइकिल PET बोतलें पेश कीं
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अब कोका-कोला पूरी तरह से रिसाइकिल होने वाली बोतल में पैक होकर आएगी। कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला इंडिया ने 250ml और 750ml सेगमेंट की कोल्डड्रिंक की बोतल को 100% रिसाइकिलेबल मटेरियल में लॉन्च किया है।
ये बोतल ढक्कन और लेबल को छोड़कर रिसाइकिल्ड पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (PET) मटेरियल से बनाई गई है। PET पूरी तरह से फूड ग्रेडेड प्लास्टिक होता है। स्प्राइट और मिनट मेड जूस बनाने वाली कोका-कोला ने बताया है कि दुनियाभर के 40 मार्केट में इन बोतलों का यूज किया जा रहा है।
मौजूदा पार्टनर ही बनाएंगे rPET बोतलें
कंपनी ने कहा है कि उसके लिए बोतल बनाने वाले मौजूदा पार्टनर मून बेवरेजेज लिमिटेड और SLMG लिमिटेड ही इन बोतलों को बना रहे हैं। यह उसके 2030 तक 50% रिसाइकिल्ड कंटेंट के टारगेट का हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि rPET बोतल भारत, अमेरिका और यूरोप की फूड सेफ्टी अथॉरिटी FSSAI, FDA और EFSA की ओर से अप्रूव है।
खाली बोतल को वापस कर सकते है कंज्यूमर्स
कोका-कोला ने अपने एक बयान में बताया कि कंज्यूमर्स ड्रिंक पीने के बाद खाली बोतल को ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट या रिवर्स वेंडिंग मशीन (RVM’s) में डाल सकते हैं। कंपनी की 'रिटर्न एंड रिसाइकिल' इनिशिएटिव के तहत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो खाली बोतलों को कंज्यूमर्स से डायरेक्ट कलेक्ट कर लेगी।
कोका-कोला के फ्रेंचाइजी बॉटलिंग पार्टनर मून बेवरेजेज के चेयरमैन संजीव अग्रवाल ने बताया कि 'PET प्लास्टिक बोतल का एक बार उपयोग हो जाने के बाद भी जीवन है। ये बोतल फूड ग्रेडेड प्लास्टिक rPET से बना है, जिसे रिसाइकिल करके दुबारा से एक नई बोतल बनाई जा सकती है। यह प्रयास भारत में प्लास्टिक सर्कुलेशन को अपनाने में मदद करेगा।'
पैकेजिंग में रिसाइकिलेबल कंटेंट को बढ़ाने के लिए काम कर रही है कंपनी
कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया के टेक्निकल और इनोवेशन के वाइस प्रेसिडेंट एनरिक एकरमैन ने बताया कि कंपनी अपनी पैकेजिंग में रिसाइकिलेबल कंटेंट को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी दोबारा यूज करने वाले बोतलों के कलेक्शन और पैकेजिंग को बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है।