हिंदुस्तान कोका-कोला 2 संयंत्र लगाने के लिए 1,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 04:30 PM (IST)

मुंबई: कोका कोला की भारत में बोटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एच.सी.सी.बी.एल.) अहमदाबाद और नेल्लोर में 1,000 करोड़ रुपए के निवेश से 2 नए संयंत्र लगा रही है। एच.सी.सी.बी.एल. फिलहाल 26 बोटलिंग संयंत्रों का परिचालन करती है और देश में कोका कोला के बोटलिंग परिचालन का 65 प्रतिशत हिस्सा उसी के पास है।  

एच.सी.सी.बी.एल. के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘हम अहमदाबाद और नेल्लोर में 2 नए संयंत्र लगा रहे हैं। साणंद (अहमदाबाद) में संयंत्र इस साल और नेल्लोर में अगले साल चालू होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों संयंत्रों में अगले 3 साल में कम-से-कम 1,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। दोनों संयंत्र हमारी क्षमता में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे।’’ इसके अलावा, कंपनी होशंगाबाद में 750 करोड़ रुपए के निवेश से मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में संयंत्र लगाएगी। हाल ही में 110 एकड़ क्षेत्र में संयंत्र के लिए आधारशिला रखी। इसके 2018 में चालू होने की संभावना है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News