कोल इंडिया का नैट प्रॉफिट 15 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 01:51 PM (IST)

कोलकाता: दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में एग्रीगेट बेस (समग्र आधार) पर 3,065.28 करोड़ रुपए का नैट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) हुआ है जो गत वित्त वर्ष के समान क्वार्टर की तुलना में 14.78 प्रतिशत कम है। गत वित्त वर्ष 30 जून को समाप्त क्वार्टर में उसे 3,596.93 करोड़ रुपए का नैट प्रॉफिट हुआ था।

 

कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा करते हुए बताया,‘‘आलोच्य क्वार्टर में उसका टोटल रैवेन्यू भी 6.64 प्रतिशत घटा है। यह गत वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में 20,942.96 करोड़ रुपए रहा था जबकि इस वर्ष 30 जून को समाप्त क्वार्टर में उसने 19,552.49 करोड़ रुपए का रैवेन्यू कमाया। वहीं क्वार्टर के दौरान कंपनी का उत्पादन 12.14 करोड़ टन से बढ़कर 12.57 करोड़ टन पर तथा उठाव 12.94 करोड़ टन से बढ़कर 13.32 करोड़ टन पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News