कोल इंडिया प्रदर्शन आधारित बोनस पर 1,600 करोड़ रुपए करेगी खर्च

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:10 PM (IST)

कोलकाता: कोल इंडिया अपने 2.9 लाख कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित बोनस देने के लिए 1,500-1,600 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) आर पी श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया, गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के प्रदर्शन बोनस देने के मद में 1,500-1,600 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा’’। 

जेबीसीसीआई 10 की मानकीकरण समिति ने सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के साथ-साथ एससीसीएल के गैर-कार्यकारी कैडर के हरेक कर्मचारी को 60,500-60,500 रुपए का प्रदर्शन बोनस देने का फैसला किया। दसवां ज्वाइंट बिपारटाइट कमिटी फॉर द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआई-10) में प्रबंधन और केंद्रीय कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News