विद्युत क्षेत्र को कोल इंडिया की आर्पूति 6.8 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक कंपनी कोल इंडिया ने जनवरी तक पिछले 10 महीने में विद्युत क्षेत्र को 37.18 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति की है। यह पिछले साल की समान अवधि से 6.8 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान उसने गैर-विद्युत क्षेत्र को 10.31 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की है।  यह प्रदर्शन ऐसे समय में है जब कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य से 2.92 करोड़ टन पीछे रह गई है।  अधिकारी ने कहा, चालू तिमाही के दौरान मांग उच्च रहने के कारण कोयला उत्पादन बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं और उम्मीद है कि इस महीने में पिछले महीने के उत्पादन स्तर को पार कर लिया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News