कोल इंडिया का तीसरी तिमाही का मुनाफा 22% घटा

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत घटकर 2,884.4 करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,718 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।   

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 21,513.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,928.4 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 19,704 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,971.5 करोड़ रुपए रही थी।   तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 17,260 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले समान तिमाही में 15,407.5 करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News