अप्रैल-अक्टूबर में बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया की कोयला आपूर्ति 8.5 फीसदी घटी

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में 8.5 फीसदी घटकर 25.3 करोड़ टन रह गई है। एक साल पहले समान अवधि में कोल इंडिया द्वारा बिजली क्षेत्र को 27.68 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में बिजली क्षेत्र को सीआईएल ने 3.38 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की, जो इससे पिछले साल के समान महीने के 4.19 करोड़ टन से 19.3 फीसदी कम है। भारी बारिश से कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

कोल इंडिया ने कहा है कि उसकी मौजूदा स्थिति पर नजर है, जिससे बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति को सुगम किया जा सके। अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कोल इंडिया का उत्पादन छह फीसदी घटकर 24.1 करोड़ टन रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News