IndiGo में 5.8% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं को-फाउंडर राकेश गंगवाल, ₹6600 करोड़ जुटाने का इरादा

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः एयरलाइन कंपनी इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल इसकी पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 5 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राकेश गंगवार इंटरग्लोब एविएशन में 5.8 फीसदी की अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं।

हालांकि इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि गंगवाल केवल 3.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं लेकिन अब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के पीछे कारण फंड जुटाना है। राकेश गंगवाल इस हिस्सेदारी की बिक्री से करीब 6,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। इस बिक्री की डिटेल्स के बारें में बात करें तो इसके लिए फ्लोर प्राइस 2,925 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

पहले भी बेच चुके हैं हिस्सेदारी

गंगवाल और उनके परिवार के ट्रस्ट के पास सामूहिक रूप से इंटरग्लोब का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा है। फरवरी 2022 में अपने इस्तीफे के बाद से इंटरग्लोब एविएशन में गंगवार परिवार ने हिस्सेदारी कम करना शुरू किया था। उसी समय गंगवाल परिवार ने 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,900 करोड़ रुपए में बेची थी इसके बाद सितंबर महीने में भी 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई। इसके बाद अगस्त 2023 में हुई एक और ब्लॉक डील में भी गंगवाल ने 45 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे थे।

₹2,998 करोड़ का शुद्ध लाभ

विमानन दिग्गज इंडिगो (IndiGo) ने दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजो के अनुसार कंपनी ने ₹2,998 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,418 करोड़ रुपए था।

हवाई यात्रा के लिए मजबूत मांग से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कम लागत वाली विमानन कंपनी इंडिगो के पास 358 विमानों का भारत का सबसे बड़ा एयरलाइन बेड़ा है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 62% से अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News