CMI का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ घटकर 2.70 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पेशियल्टी केबल विनिर्माता सीएमआई लि. का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकल कारोबार घटकर 59.36 करोड़ रपये पर आ गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 75.40 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 92.21 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 2.70 करोड़ रुपए पर आ गया जो एक साल पहले समान अवधि में 4.81 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर कंपनी का कारोबार 84 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 2.03 करोड़ रुपए रहा।   

तिमाही के दौरान कंपनी की प्रति शेयर आय 1.82 रुपए रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.54 रपये थी। सीएमआई लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा कि नोटबंदी से कंपनी का कामकाज प्रभावित हुआ है और डिलिवरी अगली तिमाहियों के लिए टाल दी गई है। जैन ने कहा कि हमारी आर्डर बुक मजबूत है और हमें एकीकृत आधार पर सालाना 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News