Closing Bell: हफ्ते की दमदार क्लोजिंग, Sensex 819 अंक की बढ़त के साथ 79,705 पर बंद

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 03:35 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में Sensex 819 अंक की बढ़त के साथ 79,705 के स्तर पर और Nifty 250 अंकों की तेजी के साथ 24,367 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,870 के स्तर पर वहीं, निफ्टी में भी 300 अंक की बढ़त रही। 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की लिस्टिंग आज

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर्स आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। यह इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO बिडिंग के लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन था।

तीन कारोबारी दिन में यह इश्यू टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में IPO 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ।

एशियाई बाजार में आज तेजी

  • इंफोसिस, ICICI बैंक, TCS और HDFC बैंक बाजार को ऊपर खींच रहे हैं। बाजार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा इंफोसिस का 97.68 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है। अभी सेंसेक्स को नीचे गिराने वाले एक भी शेयर नहीं हैं।
  • एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। जापान के निक्‍केई में 1.58% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.99% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38% चढ़ा हुआ है और कोरिया का कोस्पी 1.51% गिरा हुआ है।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 8 अगस्त को ₹2,626.73 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹577.30 करोड़ के शेयर खरीदे यानी, विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं।
  • गुरुवार को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.76% चढ़कर 39,446 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 2.87% चढ़ा, ये 16,660 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 2.30% की गिरावट के साथ 5,319 के स्तर पर बंद हुआ।

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 8 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 581 अंक की गिरावट के साथ 78,886 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 180 अंक की गिरावट रही, ये 24,117 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News